Monday, April 12, 2010

सफलता का एक और अध्याय

भारतीय वैज्ञानिकों ने टी. बी. के बैक्टीरिया का जीनोम तैयार कर सफलता का एक और अध्याय लिख दिया है. हालाँकि इस बीमारी के बैक्टीरिया माइको ट्यूबरकुलोसिस के जीनों कि डिकोडिंग एक दशक पूर्व ही हो गयी थी. किन्तु अब जाकर इसके सभी 4000 जीनों कि सिक्वेंसिंग अब जाकर हुई है. इस खोज कि सबसे महत्वपूर्ण बात ये है इसे ओपन सोर्स ड्रग डिलीवरी कार्यक्रम के तहत डिकोड किया गया है, जिसके कारण कोई भी दवा कंपनी इस खोज का निर्माण दवा बनाने के लिए कर सकती है. इस कारण सस्ती दवाओं के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, जो भारत जैसे विशाल आबादी वाले विकासशील देश के लिए काफी लाभदायक होगा. 

1 comment:

  1. Indian medical and pharmaceuticals is really doing great works... their growth rate has been remarkable high since liberalization.

    Now the Research and development in this sector is getting pace... this is very good sign for the future of this very sector....

    ReplyDelete